
देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : एशियन स्कूल के परिसर में स्वच्छ्ता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष प्राथर्ना का सभा का आयोजन किया गया। विधालय के प्रधानाचार्य श्री ए. के. दास ने विधार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि हमे अपने आसपास के वातवरण की स्वछता के लिये सजग रहना होगा और प्लास्टिक के प्रयोग से हमे बचना होगा।
स्कूल की विशेष प्राथर्ना सभा के अवसर पर हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविधालय, श्रीनगर के सेवा निर्वत कुलपति डा.एस. पी. सिंह ने विधार्थीयो को संबोधित करते हुये बताया की पर्यावरण में बदलाव के कारण होने वाले बुरे प्रभाव में किस प्रकार सुधर लाया जा सकता है। इस अवसर पर विधालय के कक्षा चार व पांच के विधार्थियो ने स्वच्छता पर आधारित सवांद रहित लघु नाटक प्रस्तुत किया एवं स्वछता ही सेवा के अन्तर्गत विधालय के परिसर से अनुराग चौक तक रैली निकाल कर प्लास्टिक के बहिष्कार व पर्यावरण को स्वच्छ रखने का का सन्देश दिया। साथ में नारे भी लगाये। रैली के दौरान बच्चो ने दस्ताने पहन कर इधर उधर फैले कच्चरे को उठाकर एकत्रित किया।