देहरादून, देवभूमि जनसंवाद । धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने अपने कार्यालय में मेडिकल टीम बुलाकर अपना और अपने (स्टाफ) कर्मचारियों व उस समय कार्यालय में उपस्थित तीन पार्षदों सतीश कश्यप, नीरज सेठी एवं दिनेश सती का कोरोना टेस्ट कराया, सभी । मेडिकल टीम में डॉक्टर अब्दुल कादिर अंसारी एवं उनके सहायक राजेश उनियाल मुख्य रूप से रहे। एक बयान में चमोली ने कहा की सभी जनप्रतिनिधियों एवं सेवा में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों का 15 दिन में एक बार रैंडम टेस्ट होना आवश्यक है। सरकार को इसे अपने आवश्यक कार्य में सम्मिलित करना चाहिए क्योंकि हमारे संपर्क में प्रतिदिन दर्जनों व्यक्ति आते हैं यह उनकी तथा स्वयं की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। विधायक चमोली ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों को कोरोना रैंडम टेस्ट अनिवार्य रूप से कराने की सलाह दी।
Related Posts
July 31, 2024
0