देहरादून : उत्तराखंड देहरादून के उभरते हुए कलाकार गायक अमान काम्बोज के चार सफल धूम मचा चुके भजनों के बाद एक और नया भजन “दीवानी साई की “जो कि भारत की सुप्रसिद्ध कंपनी
“ T-सीरीज़ भक्ति सागर “ के माध्यम से यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है ये भजन काफ़ी धूम मचा रहा है इस भजन का विमोचन युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष श्री आदित्य नैयर जी. और महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था के अध्यक्ष श्री रोशन राना जी के हाथों से किया गया है . भजन का विमोचन श्री शिरडी साईं धाम तिलक रोड देहरादून में किया गया. इस मौके पर मंदिर के ट्रस्टी श्री शरद नागलिया जी. अक्षत नागलिया. हिमान्शू. अक्षिता. कृतिका. अनुष्का. और टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।