D.J.S News Dehradun : जोशीमठ – 17 मई की नरसिंह मंदिर में नरसिंह महोत्सव का आयोजन करने के लिये बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सभागार मैं बैठक आहूत कि गई बैठक का आयोजन बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थापलियाल की अध्यक्षता मैं हुई जिसमे नरसिंह महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए बैठक मैं उपस्थिति लोगो ने अपने विचार रखे नरसिंह महोत्सव का आयोजन 17 मई को भगवान नरसिंह की झाकिया नरसिंह मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए फिर से नरसिंह प्रागण मैं पहुचेगी जिसके बाद मंदिर मैं पूजा पाठ भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि मंदिर समिति इस महोत्सव को भब्य आयोजित करने के लिए मंदिर समिति पूरा सहयोग करेगी और महोत्सव मैं पूरा खर्च मंदिर समिति करेगी
Related Posts

March 6, 2025
0
दून पुस्तकालय में समग्र विकास हेतु युवा संवाद सत्र का आयोजन


January 30, 2025
0