D.J.S News Dehradun : जोशीमठ – 17 मई की नरसिंह मंदिर में नरसिंह महोत्सव का आयोजन करने के लिये बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सभागार मैं बैठक आहूत कि गई बैठक का आयोजन बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थापलियाल की अध्यक्षता मैं हुई जिसमे नरसिंह महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए बैठक मैं उपस्थिति लोगो ने अपने विचार रखे नरसिंह महोत्सव का आयोजन 17 मई को भगवान नरसिंह की झाकिया नरसिंह मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए फिर से नरसिंह प्रागण मैं पहुचेगी जिसके बाद मंदिर मैं पूजा पाठ भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कहा कि मंदिर समिति इस महोत्सव को भब्य आयोजित करने के लिए मंदिर समिति पूरा सहयोग करेगी और महोत्सव मैं पूरा खर्च मंदिर समिति करेगी
Related Posts
September 27, 2023
0
फ्लिपकार्ट के समर्थन से इनोवेशन को केंद्र में रखते हुए बढ़ रही है उद्यमिता
