देहरादून : नई दिल्ली में राज्य सभा प्रांगण में शपथ लेंगे। श्री बंसल आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। रवाना होने से पहले राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कल देहरादून में राष्ट्रीय महामंत्री/प्रदेश प्रभारी व सासंद श्री दुष्यन्त गौतम जी , सह प्रभारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ सासंद श्रीमती रेखा वर्मा जी, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत जी व अन्य पदाधिकारियों, मंत्रीगणों से भेट की। श्री बंसल राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए कार्यकर्ताओं से मिले व उनकीं शुभकामनाएं ली तथा उनकी समस्याओं को सुना। नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद नरेश बंसल कल नई दिल्ली में राज्य सभा के मुख्य प्रांगण में अन्य नव निर्वाचित संसद सदस्यों के साथ शपथ लेगें। महामहिम उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा श्री वैंकया नायडू जी द्वारा सभी को शपथ दिलाई जाएगी । कोरोना संकट काल मे यह कार्यक्रम बहुत सूक्ष्म रखा गया है तथा कोवीड-19 के सभी सरकारी नियमो का पालन करते हुए यह कार्यक्रम होगा। इसमे नेता सदन राज्य सभा,नेता विपक्ष राज्य सभा, उपनेता सदन, उत्तराखंड व
Related Posts

March 6, 2025
0
दून पुस्तकालय में समग्र विकास हेतु युवा संवाद सत्र का आयोजन


January 30, 2025
0