देहरादून : नव पर्वतीय विकास संस्था द्वारा आदरणीय महंत देवेंद्र दास महाराज जी को उत्तराखंड में समस्त SGRR स्कूलो कि 4,माह की फीस माफी को लेकर झण्डा दरबार मे ज्ञापन सौंपा गया विनोद कुमार संरक्षक/संस्थापक नव पर्वतीय विकास संस्था ने कहा कि संस्था उत्तराखंड में स्कूलों की फीस माफी को लेकर आंदोलन रत हैं वैश्विक महामारी में उत्तराखंड की जनता बदहाल एव दुखी हैं उत्तराखंड की जनता के काम धंधे कोरोना महामारी के कारण बंद है आदरणीय महंत जी आप देश विदेश में पूजे जाते हैं एव उत्तराखंड वासियो के लिए पूजनीय हैं धार्मिक गुरु होने के कारण उत्तराखंड की जनता के लिए आपकी जिम्मेदारी बहुत अधिक बढ़ जाती हैं उत्तराखंड की जनता आपसे उम्मीद करती हैं कि समस्त SGRR स्कूलों की 4, माह की फीस माफी का आपका फैसला उत्तराखंड की जनता एव उत्तराखंड के भविष्य के लिए कारगर साबित होगा कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी प्रभाकर कुमार जी अधिवक्ता, सुयश कुकरेती जी अधिवक्ता,अभिषेक गुप्ता जी,अरूण बलूनी जी, नेहरू कोठारी जी,संजीव सेठी जी,सुशांत सिंह जी,इम्तियाज अहमद जी,फ़ारुख अहमद जी,जराफ़त अली जी आदि