सी व्यू साइट अमर भारती जागृत जन संस्था व शिवसेना द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून के वार्ड संख्या 91 चंद्रबनी क्षेत्र मे नेत्र जांच शिविर का आयोजन अमर भारती जागृत जन संस्था कार्यालय में किया गया।
नेत्र जांच शिविर का रिबन काटकर शुभारम्भ करते अमर भारती जागृत जन संस्था के अध्यक्ष सागर छेत्री व शिव सेना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित श्रीवास्तव , सी० व्यू साइट के अध्यक्ष महावीर जी ने किया
नेत्र जांच शिविर में लगभग 250 लोगो के नेत्रों की जांच की गयी,
आज प्रातः 11ः00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया गया
जिसमें क्षेत्र के लोगों ने जांच कराई जिसमें मौजूद कालू लाला समाजसेवी शिवनारायण जिला सचिव रवि गैरोला अध्यक्ष पछवा दून कार्यकारिणी सदस्य चंद्रबनी शिवसेना प्रमोद पांडे विक्की कुमार आयुर पोखरेल आदि सदस्य मौजूद रहे