न्यू लाइफ लाइन संस्था ने उठाया गरीब परिवार के घर बनाने का जिम्मा

देहरादून: (हिमाचल प्रदेश) की न्यू लाइफ लाइन संस्था आए दिन लोगों की मदद करने आगे आ रही है। पर अब संस्था हिमाचल ही नहीं ब्लकि दूसरे राज्यों मे भी मदद के लिए हाथ बढ़ा रही है।

मामला है पंजाब के गड़शंकर शहर के साथ लगते गाव गोगोमतापुर का जहा पर परिवार काफी समय से गरीबी मे जीवन यापन कर रहा है। रहने के लिए सिर्फ एक झोपड़ी है। गरीबी का आलम इतना ही हैं कि 2 वक़्त की रोटी मुस्किल से प्राप्त होती है।

ग्राम पंचायत द्वारा दी गई जमीन।
न्यू लाइफ लाइन संस्थापक डॉ आनंद कागरा ने बताया कि परिवार की हालत को देखते हुए गाव की पंचायत ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और घर बनाने के लिए जगह दान मे दी गई है। परंतु परिवार अपना घर बनाने मे असमर्थ हैं। परिवार मे कुल 5 सदस्य हैं माता पिता, 2 बेटे और एक बेटी। घर बनाने के लिए परिवार ने दानी सज्जनों से मदद के लिए अपील की है।

न्यू लाइफ लाइन संस्था आई मदद के लिए आगे।
संस्था के अध्यक्ष निखिल वालिया ने बताया कि जेसे ही परिवार की स्तिथि का पता संस्था को चाला तो संस्था से तुरंत ही परिवार की मदद के लिए सहायता पहचानी सुरु कर दी गई है।
आप भी मदद करने के लिए घर बनाने मे लगने वाली जरूरी सामग्री भेज कर सहयोग कर सकते हैं जल्द ही सभी की साथ और सहयोग से परिवार का घर बन कर तैयार हो जाएगा।

अगर आप भी करना चाहते हैं मदद तो नीचे दी गई जानकारी पर मदद भेज सकते हैं।

RAMANDEEP KAUR (बेटी का नाम व खाता)
Acc. No. 65150651355
Old IFSC Code – STBP0000081
New IFSC code- SBIN0010611
SBI Garhshankar Punjab
Cont. No. 9872140452

New Life Line (HP)
9816194038 (Google pay /phone pay)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *