पंचायती रूल एंड जेंडर अवेयरनेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट , देहरादून द्वारा नवनिर्वाचित एवं पूर्व पार्षदों की बैठक में रेखा पुंडीर जी द्वारा नवनिर्वाचित पार्षदों को अपने अपने छेत्रों में कार्य करने हेतु खादी ग्रामोउद्योग, जिलाउद्योग, शहरी एवं ग्रामीण विकास की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अति मह्त्वपूर्ण जानकारी दी गई इस बैठक में वार्ड नम्बर 40 सीमाद्वार से पार्षद श्रीमती मीरा कठैत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की कांवली मंडल की सहसंयोजिका श्रीमती रंजना छेत्री , लीला राणा , अनीता गुसाईं और वार्ड की अन्य महिलाएं मौजूद रही I