पंजाबी समाज लड़ेगा हरिद्वार के आम पंजाबियों के अधिकारों की लड़ाईः सुनील सेठी

हरिद्वार। पंजाबी समाज से ताल्लुक रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पिछले कई वर्षों से हरिद्वार में हजारों  पंजाबियों के नाम मुट्ठी भर लोगो द्वारा की जा रही राजनीति को दुःखद बताते हुए कहा कि अब बहुत हो गया चंद लोग शहर के हजारों पंजाबियों का भविष्य तय नही करेंगे सिर्फ राजनीति करने से बनाये गए संघठन सिर्फ चुनावो के लिये पंजाबी वोट बैंक का इस्तेमाल करते है जबकि एक आम पंजाबी के सुख दुख उंसके अधिकारों से बड़े बड़े होटलों में होने वाली बैठकों में मौजूद पंजाबी संघठनो को कोई मतलब नही होता। अब ऐसा नही चलेगा पंजाबियों को एकजुट कर एक बड़ा संघठन तैयार किया जाएगा जो सर्व समाज के लिए कार्य करेगा। प्रदीप सडाना ने कहा कि हरिद्वार का एक आम पंजाबी क्या चाहता है उससे किसी को कोई मतलब नही जिसके लिए शहर के कई पंजाबियों की आवाज पर हरिद्वार आम पंजाबी समाज के बैनर तले सभी पंजाबियों को एकजुट कर समाज के लिए एक नई दिशा देने का कार्य किया जाएगा जिसमे पंजाबी समाज सिर्फ पंजाबियों के लिए बल्कि हर सर्व समाज के सुख दुख का भागीदार बनकर किसी गरीब कन्या के विवाह से लेकर हर सम्भव सहयोग के साथ वो हर कार्य करेगा जिसके लिए किसी संघठन का गठन होता है हर उस व्यक्ति से जुड़ेगा जिसे बड़ी बड़ी बैठकों से जुदा रखकर सिर्फ राजनीति की जाती है। कोरोना काल की स्तिथि ठीक होने पर जल्द एक बड़ी बैठक बुलाकर अन्य साथियो के साथ हरिद्वार पंजाबी समाज का विधिवत विस्तार किया जाएगा।  जिससे दूर होकर हमारा हरिद्वार आम पंजाबी समाज सर्व समाज के लिए कार्य करेगा । प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से आलोक अरोड़ा , गौरव भाटिया, राजेश सुखीजा,अजय वाधवा, उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *