देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद नई) परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में आज प्रातः भोर में सावन मास शिवरात्रि को को सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया
अमर शहीदों की आत्मा की शांति के साथ ही प्रदेश की खुशहाली की गई प्रार्थना
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि आज भारी वर्षा में प्रातः भोर में सेवादार व श्रद्धालु मंदिर में एकत्र हुए जहां हरिद्वार से लाए पवित्र गंगाजल बा दूध दही घी पंचामृत इत्यादि से रुद्री जी के वैदिक पाठो के मंत्रोचार के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक प्रारंभ किया गया और प्रभु को फल फूल बिल्वपत्र पुष्प पुष्प माला मिष्ठान इत्यादि अर्पित की गई बीच में बम बम भोले के जोरदार जयघोष से समस्त वातावरण शिवमय हो गया अंत में अमर शहीदों की आत्मा की शांति व प्रदेश की खुशहाली आदि के लिएं सामूहिक प्रार्थना की गई
108 किलो दूध का हुआ दुग्ध अभिषेक
आज कारगिल विजय दिवस पर महाकाल के भक्तों सामाजिक संस्था वा सेवादल द्वारा संयुक्त रुप से महामृत्युंजय के जापो पर श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी एवं नंदीश्वर महादेव जी का लगभग 108 किलो दूध से दुग्ध अभिषेक कर अपने प्रदेश की खुशहाली व अमर शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की इस अवसर पर मंदिर में भारी भीड़ एकत्र हो गई श्रद्धालुओं ने भी एक लोटा दूध भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया श्री पृथ्वी नाथ महादेव की जय ,भारत माता की जय , हमारे शहीद अमर रहे आदि जोरदार जयघोष से समस्त वातावरण में भक्तिमय हो गया
मक्खानो की खीर का प्रसाद हुआ वितरित
लगभग 50 किलो दूध की मक्खानो की विशेष खीर का प्रसाद मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को खीर वितरित किया गया
कावड़ियों व श्रद्धालुओं ने भी किया जलाभिषेक
गत रात्रि से ही हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर कांवड़ियों ने श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में पहुंचने लगे थे जिन्होंने रात्रि में मंदिर में विश्राम किया सेवा दल द्वारा उनके लिए चाय पान की व्यवस्था की गई प्रातः भोर में हरिद्वार से लाए पवित्र गंगाजल आदि से बोल बम बम बोले के जोरदार जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगाजल आदि से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण की प्रार्थना की
आने जाने के लिए अलग द्वार का किया प्रयोग
दिन में लंबी-लंबी कतारें जलाभिषेक के लिए होने के कारण सेवादल के लगभग सभी सेवादारों ने अपनी सेवाएं दी कावड़ियों के लिए अलग से जल चढ़ाने की व्यवस्था की गई थी आने का अलग और जाने के लिए दूसरे मार्ग का प्रयोग किया गया
हरिद्वार से लाया पवित्र गंगाजल आज भी श्रद्धालुओं को वितरित किया गया
ड्राई फ्रूट से हुआ सुंदर श्रृंगार
आज सायंकाल मे ड्राई फ्रूट से काजू बादाम अखरोट पिस्ता किशमिश आदि सेश्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का भव्य श्रृंगार किया गया इसके पश्चात सामूहिक आरती की गई शृंगार दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की देर रात भीड़ लगी रही सभी को प्रसाद भी वितरित किया
इस अवसर पर सर्व श्री दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी दिलीप सैनी, विक्कीगोयल, अनुराग अग्रवाल, महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था के अंकुर जैन, दीपक जेठी,देव अग्रवाल, नवेंदु चौहान, राजकुमार गुप्ता नवीन गुप्ता सोहन लाल गर्ग पुनीत मेहरा अनिल गोयल दीपक मित्तल आदि उपस्थित रहे संजय गर्ग सेवा दल