देहरादून : अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया एवं प्रांतीय महामंत्री जीतेंद्र सिंह बुटोइया ने सचिव विद्यालय शिक्षा विभाग, सभापति एवं सचिव उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल को पत्र प्रेषित कर परिषदीय परीक्षा व मूल्यांकन कार्य के संबंध में एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने निम्न मांगे की है
नंबर 1 परिषदीय परीक्षा व मूल्यांकन कार्य में लगे सभी कार्मिकों का पचास लाख का बीमा घोषित किया जाए।
नंबर 2- मूल्यांकन कार्य में जनपद से बाहर ड्यूटी लगने पर इच्छुक कार्मिकों को कार्यमुक्त किया जाए ।
नंबर 3 – परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की स्थानीय स्तर पर आवागमन की व्यवस्था की जाए ।
नंबर 4- वेतन विसंगति के मामले में विभाग द्वारा चयन, प्रोन्नत वेतनमान पर कुछ प्रधानाचार्य द्वारा रिकवरी के लिए कहा जा रहा है उसको तत्काल रोका जाए।