पाल समाज के लोगो ने ली बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

देहरादून : (हरिद्वार) देर आये दुरुस्त आये। धनगर आंदोलन के सारे बड़े नेताओं ने समाज की किसी भी अलगाव और टूट से बचाने के लिए पाल नाम के झंडे के नीचे आकर बहुजन समाज पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की और पाल नाम से ही अपनी पहचान घोषित की। उन्होंने साबित कर दिया कि धनगर नाम से अलग पहचान पैदा कर समाज को टूट के कगार पर डालने से कोई लाभ नही होगा। समाज की पहचान पाल समाज के नाम से ही है और इसी नाम के झंडे के नीचे रखकर समाज की एकजुट शक्ति की पहचान मुखर रखी जाएगी। ओमपाल , जगपाल, जगवीर जैसे कद्दावर नेताओं ने शिवचरण पाल के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शिवचरण पाल कोंग्रेस का एक बड़ा चेहरा रहे हैं। उनके द्वारा पूर्व विधायक शहजाद जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी जॉइन करते ही रानीपुर सीट पर पूरे पाल सामाज की ओर से बसपा का झंडा बुलंद होने की एकतरफा घोषणा हो चुकी है। विजय सिंह पाल प्रदेश सचिव, बसपा ने मंच को संबोधित करते हुए घोषणा की कि पाल समाज और अन्य ओबीसी समाज पूरे हरिद्वार जनपद में 11 विधान सभाओं को एक तरफा बसपा के पाले में डालने का मन बना चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *