D.J.S News Dehradun : जनपद चमोली पुलिपुलिस और सेना के आपसी सहयोग से की गयी यात्रियों की मदद आज दिनांक 14/05/2019 को जोशीमठ गढ़वाल स्काउट के पास एक यात्री बस खराब हो गयी जिससे जाम लग गया।पुलिस द्वारा तुरंत मौके पे पहुँच जाकर गढ़वाल स्काउट के सीओ साहब से मदद मांगी जिसके कारण सेना और स्थानीय पुलिस के आपसी सहयोग से यात्री बस को आर्मी ट्रक से खींचकर यातायात को सुचारू किया गया व यात्री बस को मिस्त्री बुलाकर ठीक करवाकर यात्रियों की सहायता की गयी।
वर्चुअल पुलिस स्टेशन जनपद चमोली
WhatsApp 9458322120,
Facebook chamoli police,
Twitter @chamolipolice @SP_chamoli,
Instagram chamoli_police,
YouTube Chamoli police