
D.J.S News Dehradun : हनुमान जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में स्थित हुनमान जी की मूर्ति को 51 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर बजरंग बली के जयकारों से गुंजायमान रहा। सहारनपुर चौक स्थित मंदिर में सुबह पं. भारत भूष्ण ने हनुमान जी की मूर्ति को सुबह गंगा जल से स्नान कराया गया। इसके बाद सिंदूरिया चोला और चांदी का चोला अर्पण किया गया। वहीं दूसरी मूर्ति को वस्त्रों का चोला अर्पण कियागया। इसके बाद पं. भारत भूषण व आचार्य ललित शास्त्री वेद मंत्रों और पूजा अर्चना के बाद बजरंग बली को 51 किलो लड्डू का भोग लगाया। वहीं मंदिर में 108 बार राम नाम का पाठ किया गया और सामूहिक सुंदरकांड का पाठ हुआ। इसके साथ ही संकटमोचन हवन भी मंदिर में हुआ। सबसे अंत में आरती हुई और इसके बाद भक्तों को प्रसाद बांटा गया। इस दौरान प्रेमलता मित्तल, रीना मित्तल, दिलीप सैनी, विनीत अग्रवाल, संजय गर्ग, विक्की गुप्ता, नवीन, नरेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।