देहरादून : वार्ड 40 में जन-जन के ह्रदय में वास करने वाली लोकप्रिय पार्षद श्रीमती मीरा कठैथ जी की अध्यक्षता में हील फाउंडेशन स्कूल में हरियाली पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस का संचालन शक्ति केंद्र संयोजक श्री विनोद रावत जी के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून नगर निगम के महापौर परम आदरणीय श्री सुनील उनियाल गामा जी के पहुंचने पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम हिल फाउंडेशन स्कूल की चेयरमैन श्रीमती सोनल वर्मा जी ने पुष्प गुलदस्ता देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया इनके अलावा पार्षद श्रीमती मीरा कठैथ जी प्रेम नगर मंडल अध्यक्ष श्री वीरेंद्र थपलियाल जी बूथ अध्यक्ष श्री राकेश कुमार शर्मा जी बूथ मीडिया प्रभारी कुमारी नैना शर्मा जी श्री संदीप कठैथ जी आदि ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुलदस्ता देकर स्वागत किया इसके पश्चात महापौर के द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें नीम पीपल आदि के वृक्ष लगाए गए व महापौर परम आदरणीय श्री सुनील उनियाल गामा जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं व वार्ड 40 की जनता को हरियाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं वह बधाई दी इस अवसर पर श्री राजेंद्र सिंह सोम जी मंडल मंत्री श्री रणजीत सेमवाल जी श्री एमएस कठैथ जी श्री संदीप कठैथ जी श्री अनिल डंगवाल जी श्री हरक सिंह पटवाल जी श्री राजेंद्र सिंह नेगी जी भारतीय संस्कृति सुरक्षा फाउंडेशन के प्रदेश सचिव श्री सुनील घिल्डियाल जी श्रीमती लीला राणा जी श्रीमती आशा रावत जी श्रीमती नैथानी जी श्री टी एस नेगी जी आदि उपस्थित थे