देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद) कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर जी प्रेमनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों के पुनर्वास हेतु जिलाधिकारी से मुलाकात की ।
इस अवसर पर श्री कपूर ने बताया कि जिलाधिकारी से समस्त बिंदुओं पर बात हुई है पूर्व में जो भूखंड चयनित हुआ तब अगर किसी कारण उसकी मंजूरी नही मिल पा रही है तो किसी अन्य भूखंड की तलाश की जाए, जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियो को शीघ्र कार्य करने हेतु निर्देशित भी किया गया है ।
प्रेमनगर में ही आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही उनके निवास हेतु भी गौशाला बनाने हेतु वार्ता हुई है जल्द ही इसका भी समाधान निकलेगा ।
इस अवसर पर श्री विकी खन्ना, श्री पुनीत सहगल, श्री हिमांशु गोगिआ, श्री अर्जुन कोहली, श्री आलोक आहूजा आदि लोग मौजूद रहे।