नयी दिल्ली। कतर फाउंडेशन और ‘सुप्रीम कोर्ट फॉर डिलीवरी एंड लिगेसी’ ने घोषणा की कि एजुकेशन सिटी में फीफा विश्व कप कतर 2022 स्टेडियम तय समय पर पूरा हो गया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कतर 2022 के लिये 2017 में खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम की मरम्मत और 2019 में अल जनाब स्टेडियम के उद्घाटन के बाद यह तीसरा तैयार स्टेडियम है। इसके मुताबिक स्टेडियम का समापन 15 जून को एक लाइव कार्यक्रम के साथ खत्म किया जाएगा जो कोरोनो वायरस महामारी के दौरान श्रमिकों के योगदान का जश्न मनायेगा।
