Dehradun: आज दिनांक 25 दिसंबर को बंजारावाला टी स्टेट स्थित पंचेश्वर मंदिर परिसर में पर्यावरण गतिविधि महानगर देहरादून के केदार नगर द्वारा प्लास्टिक उन्मूलन हेतु इकोब्रिक्स के निर्माण विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मातृ शक्ति, छात्र-छात्राओं द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया।कार्यक्रम का संयोजन व संचालन केदार नगर पर्यावरण प्रमुख श्री जगदम्बा नौटियाल जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 भवतोष शर्मा महानगर पर्यावरण संयोजक पर्यावरण गतिविधि द्वारा चलाये जा रहे इकोब्रिक अभियान के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों एवं उसके समाधान हेतु ईकोब्रिक बनाने का आवाहन किया।महानगर पर्यावरण सोशल मीडिया प्रमुख श्री रमेश रावत जी ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लेने का आवाहन करते हुये आम जन को जोड़ने को कहा।केदार नगर संघचालक श्री कृष्णानंद भट्ट जी ने पर्यावरण गतिविधि से सभी का साथ लेते हुये आस पास स्वच्छता बनाने का मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में बंजारावाला वस्ती प्रमुख श्री विनोद पुण्डीर, श्री प्रीती शुक्ला, दीपाली सहित 45 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहीं।