D.J.S News Dehradun : जोशीमठ – बद्रीनाथ यात्रा के चलते जोशीमठ मैं वन वे ट्रैफिक किया गया है जिसको लेकर व्यापार सभा प्रशासन और पुलिस की बैठक हुई जिसमे व्यपार सभा द्वारा माल गाड़ी की मुख्य बाजार से आने की बात की गयी जिसको लेकर इस बात पर सहमति बनी की केवल यूटीलिटि गाडियो को ही मुख्य मार्ग से भेजा जायेगा जबकि और वाहन वन वे से होते हुए ही जाएंगे व्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी का कहना था कि टैक्सी की छोटी गाडियो को भी मुख्य बाजार से आने दिया जाय लेकिन इस मामले को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा लेकिन यात्रा सीजन की देखते हुए तथा बाजार मैं जाम की स्थिति न बने उसको लेकर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था की गई है
बाईट- वैभव गुप्ता उपजिलाधिकारी जोशीमठ