D.J.S News Dehradun : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि प्रियंका गांधी यदि बनारस से चुनाव लड़ीं तो पीएम मोदी चुनाव हार जाएंगे। क्योंकि उनकी कुंडली में कालसर्प दोष है। पत्रकारों के सवाल के जवाब में रावत ने दावा किया कि प्रियंका गांधी बनारस से चुनाव लड़ती हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार तय है।
उन्होंने अपने इस दावे का आधार ज्योतिषियों की बात को बताया। उन्होंने कहा है कि उनकी ज्योतिष शा्त्रिरयों से बात हुई है। जिन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली में कालसर्प योग है, जिससे उनका महिला के सामने हारना तय है। रावत ने कहा कि प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आते ही ज्योतिषियों ने इसका ऐलान कर दिया था। हालांकि हरीश रावत ने साफ़ किया कि प्रियंका चुनाव लड़ेंगी या नहीं, इसका फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को करना है।