बफर जोन के आसपास जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून के वॉलिंटियर जिला समन्वयक जूनियर रेड क्रॉस समिति ने चलाया जागरूक अभियान

देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्तराखंड प्रदेश की राजधानी देहरादून में सील की गई कॉलोनियों , बफर जोन के आसपास जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून के वॉलिंटियर जिला समन्वयक जूनियर रेड क्रॉस समिति जितेंद्र सिंह बुटोइया, जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर शिफाअतअली ,आजीवन सदस्य जाहिद हुसैन , गुरमीत सिंह चंदेल , काशिफ हुसैन व हरविंदर सिंह की टीम आशाओं के साथ पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम चला रही है साथ ही आशाओं के द्वारा सूची तैयार की जा रही है की क्षेत्र में कोई ट्रैवल हिस्ट्री वाले नागरिक तो नहीं है या किसी को खांसी , जुकाम व बुखार की शिकायत तो नहीं है यदि किसी को किसी प्रकार की कोई शिकायत है , तो उसकी सूची बनाकर आज ही कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून को प्रेषित की जा रही है। साथ ही सतर्कता विभाग के कार्यालय कार्य कारगी ग्रांट में प्रातः 10:00 बजे से लेकर साए 4:00 बजे तक चिकित्सकों की टीम उपस्थित है जो स्थानीय लोगों का उपचार जांच व निशुल्क दवाइयां प्रदान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *