देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ : अगर आप पीएफ खाताधारक हैं। भविष्य में चाहते हैं कि जल्द से जल्द पीएफ निकासी हो जाए तो इसके लिए अपने खाते को लिंक जरूर कर लें। अन्यथा इंतजार करते रह जाएंगे।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से पीएफ निकासी की सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है। ईपीएफओ ने इसके लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) की सुविधा दी है। पीएफ कमिश्नर मनोज कुमार यादव के मुताबिक जिन्होंने अपनी यूएएन आईडी एक्टिव कर ली है।
उन्हें अब अपनी इस आईडी को आधार और बैंक से लिंक करना होगा। यह प्रक्रिया ऑनलाइन की जा सकती है। उन्होंने बताया कि नो योर कस्टमर (केवाईसी) की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।