देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ देहरादून : दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर लेहमन पुल के पास रविवार शाम बस की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल बाइक सवार को उपचार के लिए लेहमन अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद भी हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बस और बाइक को कब्जे में ले लिया है। साथ ही फरार बस चालक की तलाश कर रही है।
दरअसल, विकासनगर क्षेत्र के उदियाबाग निवासी राजेश कुमार बाइक से किसी काम से जा रहा था। रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे लेहमन पुल के समीप ओवरटेक करते समय बाइक सवार बस के अगले पहिए की चपेट में आ गया। इससे बाइक सवार राजेश के सिर, गले और पैर पर गंभीर चोटें आई। हादसे के बाद प्राइवेट बस चालक मौके से फरार हो गया। हरबर्टपुर चौकी प्रभारी रवि प्रसाद कवि मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल लेहमन अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया। लेकिन हालत में सुधार न होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया।कोतवाल प्रदीप बिष्ट के अनुसार इस संबंध में तहरीर प्राप्त होने पर बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।