देवभूमि जनसंवाद देहरादून : खादी ग्रामोद्योग राज्य कार्यालय, देहरादून में पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150 वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्सोल्लास के साथ मनाई गयी । इस अवसर पर राज्य कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मचारियों एवं अधिकारियो ने पूज्य बापू एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों एवं सिद्धांतो पर अपने विचार ब्यक्त किये। श्री राम नारायण, राज्य निदेशक द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसे संस्थान से जुड़े हैं, जो गाँधी जी के विचारों एवं सिद्धांतो को अपनाकर समाज के अंतिम ब्यक्ति के स्वावलम्बन के लिये प्रतिबद्ध है। सह निदेशक श्री बी. एस. कंडारी, श्री एस. आर. डोभाल, भूतपूर्व सह निदेशक/सलाहकार एवं श्री मर्तोलिया भी उपस्थित थे।
Related Posts
July 31, 2024
0