बाबा केदार के दर्शन करने के लिए लेना पड़ेगा अब टोकन, तभी मिलेगा मन्दिर में प्रवेश


फाइल फोटोकेदारनाथ धाम

D.J.S News Dehradun : केदारनाथ धाम की यात्रा में श्रद्धालु टोकन सिस्टम से बाबा केदार के दर्शन करेंगे। आगामी नौ मई को धाम के कपाट खुलने के साथ ही यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। नई व्यवस्था के तहत मंदिर परिसर में एक समय में अधिकतम दो सौ श्रद्धालु ही खड़े हो सकेंगे। टोकन का नंबर वहां लगी स्क्रीन पर प्रदर्शित होता रहेगा।केदार धाम में पिछले वर्ष उमड़े श्रद्धालुओं की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को सुलभ व सरल तरीके से दर्शन कराने के लिए जिला प्रशासन ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के साथ मिलकर यह व्यवस्था की है।

प्रशासन ने 20 हजार टोकन तैयार करवाए हैं। यात्रा शुरू होने के दिन से ही धाम में बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचने वाले श्रद्घालुओं को ये टोकन वितरित किए जाएंगे। टोकन नंबर मंदिर परिसर में लगाई गई स्क्रीन पर प्रदर्शित होते रहेंगे। साथ ही लाउडस्पीकर से भी टोकन नंबर के बारे में जानकारी दी जाएगी।एक समय में 200 श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। कपाट खुलने के बाद आने वाले दिनों में जैसे-जैसे श्रद्घालुओं की संख्या बढ़ेगी, उसी के हिसाब से टोकन व्यवस्था को लागू किया जाएगा। नंबर के हिसाब से दो-दो सौ श्रद्धालुओं के जत्थे को दर्शनों के लिए मंदिर परिसर में बुलाया जाएगा।

इस व्यवस्था से जहां मंदिर परिसर में ज्यादा भीड़ नहीं रहेगी, वहीं, श्रद्धालुओं को भी तेज धूप और बारिश में घंटों लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। वे अपने नंबर के हिसाब से दर्शन के लिए मंदिर परिसर में पहुंचते रहेंगे।

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए इस बार प्राथमिकता से टोकन सिस्टम से दर्शन कराने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत श्रद्घालुओं को घंटों लाइन में खड़े रहने से निजात मिलेगी। साथ ही प्रशासन व पुलिस को भी व्यवस्थाएं बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *