बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने 49 की उम्र में क्यों की पत्नी सुनीता से दोबारा शादी?

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा ने कहा है कि अभिनेता रणवीर सिंह हिंदी फिल्मों के अगले सुपरस्टार बनने जा रहे हैं। जब मैं रणवीर सिंह से मिला तो मैंने उसे कहा, आप सुपरस्टार बनोगे जो भी फिल्म करोगे वो हिट होगी। गोविंदा आज रात इंडिया टीवी पर प्रसारित होनेवाले शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘सफल आर्टिस्ट बनने के लिए तहजीब, पढ़ाई और शरीफ होना जरूरी है, आर्टिस्ट में अहंकार नहीं होना चाहिए। मुझे लगता है कि रणवीर में ये गुण हैं, अभी तो शुरुआत है और अगर उसने पूरी मेहनत की तो सफल होगा। He is my favourite  (मैं उसे पसंद करता हूं)।
गोविंदा ने अपने करियर के पहले 11 साल में 118 फिल्मों में अभिनय किया और एक वक्त ऐसा था जब गोविंदा एक साथ 29 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे। 22 साल की उम्र में उन्होंने लगभग 50 फिल्में साइन की थीं और उनमें से कई फिल्में हिट हुईं। गोविंदा ने सुपरस्टार सलमान खान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘I love him, he is a very nice person and a very good artist. Both Ranveer and Salman top my list’. (मैं उन्हें प्यार करता हूं, वे बहुत अच्छे व्यक्ति हैं और बहुत अच्छे कलाकार भी हैं। रणवीर और सलमान मेरी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।
गोविंदा ने पहली बार खुलासा किया कि उन्होंने अपने लंबे समय के दोस्त और निर्देशक डेविड धवन का साथ क्यों छोड़ा, जिनके साथ उन्होंने 17 हिट फिल्में की थी। जब रजत शर्मा ने पूछा कि पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने डेविड धवन से बातचीत करना क्यों छोड़ दिया है, गोविंदा ने कहा: ‘वह ये प्रश्न तब पूछने लायक होंगे जब उनके बेटे (वरुण धवन) उनके साथ 17 फिल्में करेंगे। मुझे नहीं लगता उनका बेटा उनके साथ 17 फिल्में करेगा क्योंकि, वह डेविड धवन का बेटा है, पढ़ा-लिखा है। मैंने किसी एक व्यक्ति के साथ 17फिल्में करने का महत्व नहीं समझा था। वो संजय दत्त ने मुझे पंजाबी साथियों (डेविड धवन) को काम देने के लिए कहा था और उस समय मैं पंजाबी साथियों को काम देता था। मुझे डेविड अच्छे लगे और उनके साथ कई हिट फिल्में की। मैंने अपने रिश्तेदारों के साथ भी वैसा सलूक नहीं किया, जो रिश्ता मेरा डेविड धवन के साथ था। मेरे भाई डायरेक्टर हैं,लेकिन मैंने उनके साथ भी 17 फिल्में नहीं की। गोविंदा ने उस घटना का जिक्र किया जिसके बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हुआ था। गोविंदा ने कहा: ‘राजनीति से लौटने के बाद मैंने अपने सेक्रेट्री से कहा कि एक बार डेविड धवन को फोन लगाएं और स्पीकर ऑन करके बात करें, ताकि मैं सुन सकूं कि डेविड कह क्या रहा है। मैंने डेविड को यह कहते हुए सुना- चि-चि (गोविंदा का उपनाम) से कह दो वह बहुत ज्यादा सवाल पूछ रहा है और मैं उसके साथ काम नहीं करूंगा। अगर वह चाहे तो छोटा-मोटा रोल कर ले।’ ‘मैंने डेविड की इस बात को दिल पर ले लिया। मैंने तय किया कि मैं उसके साथ काम नहीं करूंगा। फिर भी चार-पांच महीने बाद मैंने डेविड को फोन पर कहा कि वो मुझे कम से कम एक गेस्ट अपीयरेंस दे दे। उसके बाद से उसका फोन नहीं आया। मुझे लगता है वो किसी के कहे में आया हुआ है। ये वो डेविड धवन नहीं है, जिसे मैं जानता था। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने पटकथा लेखक स्व. कादर खान के साथ भी संबंध तोड़ लिया था, जिनके साथ उन्होंने 41 हिट फिल्में की। गोविंदा ने कहा: ‘कादर खान, जिसकी फिल्म टच करते थे वही हिट होता था। उन्होंने अमिताभ बच्चन जी के लिए सुपरहिट फिल्में लिखी, फिर जीतेंद्र के लिए हिट फिल्में लिखीं, फिर मिथुन के साथ हिट फिल्में लिखी और फिर मेरे साथ उनकी सभी फिल्में सुपरहिट रही। उन्होंने जो टच किया वो फिल्में सुपरहिट रहीं।’ जब रजत शर्मा ने यह सवाल किया कि कादर खान के बेटे ने अपने पिता की मौत के बाद कहा था कि गोविंदा ने कभी उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में नहीं पूछा, तो गोविंदा ने कहा: ‘कादर खान सॉफ्ट नेचर के हो गए थे और वह छोटी-छोटी बातों का बुरा मानते थे। एकबार वह एक दैवी पुस्तक पर लिख रहे थे। मैंने उनसे कहा कि आप इस दैवी पुस्तक को लेकर कागज पर कलम न रखें। वह नाराज़ हो गए। मैंने उनसे कहा कि इससे उनके जीवन, उनके स्वास्थ्य और उनकी क्रियाओं पर बुरा असर पड़ सकता है। मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि मैं उन्हें पसंद करता था। कादर खान ने फिर भी लिखना शुरू किया। उन्होंने मुझे बहुत ज्यादा डांट लगाई। चूंकि वह गुरु थे इसलिए मैंने कुछ नहीं कहा। मैंने तीन-चार बार उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कर नहीं पाया उसके बाद वह बीमार पड़ गए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *