देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ : गढ़ी कैंट देहरादून ब्लूमिंग बड्स स्कूल ने मनाई 150 वी गांधी जयन्ती इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने प्लास्टिक मुक्त कैंट के तहत पद यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों व अध्यापक, अध्यापिकाओं एवं समस्त स्टाफ ने इसमें भाग लिया। इस पदयात्रा का शुभारंभ गढ़ी केंट की मुख्य आधायशी अधिकारी सुश्री तनु जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह पदयात्रा स्कूल के आस पास निकाली इससे बच्चों ने सब को एक संदेश दे कर प्लास्टि को छोड़ने की अपील की और सभी कैंट वासियो को संदेश भी दिया।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बसंत उपाध्य जी ने बताया कि हमारा स्कूल इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। जिससे कि बच्चों को बचपन से ही इस तरह की सिख मिले और इसको वो अपने दिनचर्य का हिस्सा बना ले।