देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ : भगवान बाल्मीकि के प्रकट उत्सव पर कीर्तन करते हुए वाल्मीकि समाज के अनेक संगठनों ने शहर के अनेक मार्गो से नगर कीर्तन यात्रा निकाली जिसमे कि वाल्मीकि दलित विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार राष्ट्रीय सलाहकार सोमपाल राष्ट्रीय संगठन सचिव श्रीमती कविता देवी आदि धर्म समाज के प्रचारक मोहन काला जी मदन चौधरी आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जो कि यात्रा शिवाजी मार्ग रोड से प्रारम्भ हो कर गोविंदगढ़, सहारनपुर चौक ,मोती बाजार, मन्नू गंज, से होते हुये। इसका समापन कांवली रोड पर किया गया।
Related Posts


April 28, 2025
0