देहरादून । श्री राम जन्म भूमि मंदिर के लिए अयोध्या में शिलान्यास अवसर पर भाजपा उत्तराखंड की ओर से प्रदेश कार्यालय पर दीपोत्सव के साथ सुंदर कांड पाठ , रंगोली आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश महामंत्री (संगठन),वरिष्ठ पदाधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे । सामाजिक दूरी आदि का पूरा ध्यान रखा जाएगा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के आग्रह पर 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूमि पूजन व शिलान्यास किए जाने के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से पूरे प्रदेश में दीपोत्सव मनाया जा रहा है।साथ ही जन सामान्य से भी दीपोत्सव मानने की अपील की गई है। प्रदेश कार्यालय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसके तहत प्रातः 10.30 बजे रंगोली कार्यक्रम, इसके बाद अयोध्या से भूमि पूजन कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को बड़े पर्दे पर देखने , मिष्ठान वितरण और उसके बाद अपराह्न 4.30 बजे से सुंदर कांड का पाठ और सूर्यास्त होने पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत , प्रदेश महामंत्री(संगठन) अजेय कुमार अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे। कोरोना सम्बन्धी सामाजिक दूरी व अन्य सावधानियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय के अलावा प्रदेश में संभाग कार्यालय हल्द्वानी, ज़िला कार्यालयों व कार्यकर्ताओं व जन सामान्य की ओर से अपने अपने स्थानों व निवास पर दीपोत्सव मनाया जाएगा।