देहरादून : मनुस्यारी चीन सीमा को जोड़ने वाली मुनस्यारी-मिलम सड़क भारी बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद हो गई है। इससे 10 से अधिक माइग्रेशन वाले गांवों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
इलाके में खाद्यान्न व अन्य सामान की आपूर्ति सड़क बंद होने से ठप हो गई है। लगातार बारिश के चलते मुनस्यारी-मिलम सड़क पर दंगधार के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया है।
जिससे आवाजाही ठप हो गई है। सड़क बंद होने से लीलम, बुई, पातो, रालम, टोला, बुर्फू, मरतोली सहित 10 से अधिक माइग्रेशन गांवों का शेष दुनिया से सड़क संपर्क कट गया है।
इस मार्ग पर सेना की लिलम, बुगड़ियार, रेलकोट, मिलम, दुंग चौकियां भी हैं। बीआरओ सड़क खोलने में जुटा है। सप्लाई ठेकेदार कुंदन सिंह पांगती ने बताया कि इलाके में खाद्यान्न व अन्य सप्लाई ठप है।