D.J.S News Dehradun : जोशीमठ – भू बैकुंठ बद्रीनाथ धाम मैं अब तक लगभग पचास हजार श्रधालु दर्शन कर चुके है बद्रीनाथ धाम मैं प्रतिदिन 5000 यात्री पहुच रहे है जिससे बद्रीनाथ के स्थानीय व्यवसायी काफी खुश है जून से बद्रीनाथ धाम की यात्रा और भी अधिक बढ़ने की उम्मीद है बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा तीर्थ यात्रीयो के आने की उम्मीद है जून माह से यात्रा और भी बढ़ने की उम्मीद है बद्रीनाथ मैं तीर्थयात्री के लिये सारी व्यवस्था पूरी कर दी गई है जिससे आने वाले श्रधालुओ की कोई असुविधा न हो
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0