देहरादून । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने बिंदाल पुल स्थित ओमकार प्लाजा में मलिन बस्ती के बच्चों के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक हरबंस कपूर रहे । इस अवसर पर विधायक कपूर ने सभी नगर वासियों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान विष्णु को ही श्री राम और श्री कृष्ण के रूप में पूजा जाता है ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने कहा कि बच्चों की खुशी देखकर मन अति प्रसन्न हुआ। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के चेहरे पर कम से कम मुस्कान लाने में सक्षम तो हुए । हमारे लिए इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महानगर संयोजिका मधु जैन ने सभी बच्चों को खाद्य सामग्री, निशान, खिलौने वितरित किए। यह सब पाकर बच्चों के चेहरे पर अलग सी मुस्कान आई और उन्होंने खूब मजे किए ।
।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर सह संयोजक आईटी सेल सचिन जैन, राजकुमार तिवारी, राहुल चौहान व संदीप मुखर्जी आदि लोग उपस्थित रहे।