देहरादून: मसंदा वाला में 45वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों टीका वैक्सीन लगवाई गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग से पूनम गोला बीएचडब्ल्यू वैक्सीनेटर दीपा तिवारी बीएचडब्ल्यू डाटा एंट्री मनो द नौटियाल आशा वर्कर शकुंतला रतूड़ी आंगनवाड़ी वर्कर का समस्त ग्रामवासी हार्दिक धन्यवाद करते हैं जिसमें विशेष प्रयास गिरीश उनियाल नवीन उनियाल कौशल रतूड़ी सूरज बिजलवान व अमृत आदि उन तमाम युवाओं का रहा जिन्होंने किसी न किसी माध्यम से इस टीकाकरण को सफल बनाने का अपना योगदान दिया इस मौके पर सहकार वा नरेंद्र राणा जी गिरीश उनियाल नवीन नेहा थापा नेहा खरोरा उषा चौहान सूरज बिजलवान विशाल गुप्ता जी आदि मौजूद रहे
Related Posts
