देहरादून : महाकाल के दीवाने समाजिक संस्था एक बार फिर से अपनी समाज को सेवा दे रही है। इस बार पाचवी बार रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही हैं। यह शिविर आयोजन श्री शिरड़ी साई मन्दिर, तिलक रोड पर कर रही हैं। जो सुबह 9 बजे से 1 बजे तक इसका आयोजन होगा। इसकी जानकारी संस्था के अध्यक्ष श्री रोशन राणा ने दी। और सभी से रक्तदान करने की भी अपील की जिससे इस संकट काल मे कुछ जरूरतमंदों को मदद मिल सके। 18+ कें सभी लोग vaccine लगवाने से पहले रक्तदान जरूर करें। ध्यान रखे की vaccine लगने के 2 महीने तक आप रक्तदान नही कर पाएंगे। इसलिए 9 may को रक्तदान जरूर करें।ताकि कोरोना महामारी मे आगे रक्त की कमी नही हो। जैसे इस समय oxigen की हो रही है। इसलिए आगे की सोच कर अपने कदम, श्री सांई मंदिर तिलक रोड की तरफ बढ़ाये और 9 may 2021 को रक्तदान जरूर करें,, निवेदक.. महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था, देहरा दून
Related Posts

