महाकाल के दीवाने समाजिक संस्था बनी समाज के लिये मिशाल

देहरादून : कोरेना महामारी के चलते ब्लड बैंक मैं आई रक्त की कमी को देखते हुए आज दिनांक 9 मई को श्री साईं मंदिर तिलक रोड में महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था द्वारा पांचवा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें महंत इंद्रेश ब्लड बैंक के द्वारा 65 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, इस महामारी के चलते महाकाल के दीवाने संस्था ने प्रण लिया है की कोरोना काल मे हर 3 महीने बाद रक्तदान का आयोजन किया जाएगा और इससे ब्लड बैंकों में आई कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, इसी क्रम में महाकाल के दीवाने संस्था टीम से adhyaksh Roshan ji. ankur Jain. deepak jethi .akshat nagalia. harsh suri. kishan gulati .amit beri . राहुल माटा. गौतम सलूजा . कृतिका राणा . अनुष्का राणा आदि लोग एकत्रित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *