देहरादून: (देवभूमि जनसांवद न्यूज़) सभी से विनम्र निवेदन करना है की, डेंगू की जानलेवा बीमारी के कारण शरीर में ब्लड प्लेटलेट्स कम हों जाती है, इस कारण किसी भी व्यक्ति की मौत हो सकती है, इस बीमारी की रिकवरी के लिए। आपके द्वारा किए गए रक्तदान, से जो प्लेटलेट्स निकलती है ,वो मरीज को चढ़ाई जाती है जिसे वो फिर से स्वस्थ हो जाता है, आपसे मेरा निवेदन है। जो व्यक्ति स्वास्थ्य है रक्तदान के लिए आगे आए किसी अनजान की संकटकाल में सहायता करें! आप सभी सम्मानित मित्रों से विनम्र निवेदन है की आगामी 27 फरवरी रविवार को होने वाले रक्त दान शिविर मे भाग ले और अपने साथ साथ अपने साथियों को इस दैवीय कार्य के लिए प्रेरित करें, और रक्त दान महादान इस पुण्य कार्य में अपनी सेवा दर्ज करे, आप जो भी भाई स्वेच्छित रक्त दान करना चाहते हैं तो वह कृपया अपना नाम, मोबाइल नंबर और अपने आने का समय हमे लिखवा दे ताकि आपको कोई असुविधा ना हो।