
देहरादून : वैसे तो इस संटक काल में हर व्यक्ति कोरोना से जूझ रहा है. लेकिन कुछ समाजिक संस्थाए आगे आ कर आमजन की सेवा में लगी हुई है. ऐसी ही एक संस्था है जो की लगातार बिना अपनी परवा किये बैगेर अपना कार्य बखूभी से निभा रही है. उस संस्था का नाम महाकाल के दीवाने है.सामाजिक संस्था के बढ़ते कदम जो कोरोना की दूसरी लहर में भी सामाजिक सेवाएं जारी है। महाकाल के दीवाने समाजिक संस्था ने पिछले साल भी कोरोना काल में आम जनता की बहुत सेवा की थी। और बीच बीच में इस संस्था ने रक्तदान शिविर का भी कई बार आयोजन कर चुकी है.और अब इस कोरोना काल में सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है। अंबेडकर पार्क में प्रतिदिन लगने वाले कैम्प मे कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं , इसी की सुरक्षा के मध्य नजर, महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था की ओर से, आज तिसरे दिन भी कैम्प और आस पास सैनिटाइजेशन का कार्य सफलतापुर्वक किया गया. पुर्व मे भी संस्ध द्वारा शहर के सभी मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे स्कूल कॉलेज sanitize किए गए जिसमें संस्था के अध्यक्ष श्री रोशन राणा और अंकुर जैन ,दीपक जेठी, राहुल माटा,और हर्ष सूरी द्धारा सेनिटाईजिगं का कार्य किया गया