देहरादून । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कुछ स्थानीय ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के खाराखेत गाँव में एतिहासिक महात्मा गाँधी नमक सत्याग्रह स्मारक पर तिरंगा फहराया। ये आजादी के बाद पहला मौका था जब किसी ने खाराखेत स्थित इस एतिहासिक राष्ट्रीय धरोहर पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर नवीन ठाकुर ने बताया कि देहरादून में इस तरह कि धरोहर का होना हमारे लिये बेहद गर्व कि बात है और इस स्थान को विख्यात बनाने व इस धरोहर को संजोये रखने के साथ ही इस जगह का विकास करने के लिये वह हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सहसपुर नवीन रावत, मंडल उपाध्यक्ष ऋषि डग्गे , जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा गुलशन कुमार, पूर्व प्रधान कोटडा राजपाल, सूरज रावत ,अरविंद कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे