देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) प्रांतीय पदाधिकारियों ने प्रतिभाग करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बीएस पवार एवं प्रांतीय महामंत्री संजय कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से अवगत करवाया कि अभी तक भी माध्यमिक हाई स्कूल व इंटर कॉलेज के शिक्षणेत्तर व शिक्षकों का विगत लगभग 3 माह से अभी तक भी वेतन भुगतान नहीं हुआ है कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कर्मचारी व शिक्षक सभी में भारी रोष व्याप्त है निकट भविष्य में भी कोई संभावनाएं वेतन भुगतान की जल्द ही दिखाई नहीं दे रही है यदि आगामी 10 मई तक वेतन भुगतान नहीं होता है तो संगठन को मजबूरन कठोर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसका उत्तरदायित्व संबंधित का होगा
तत्काल बजट हो घोषित
जिला अध्यक्ष बीडी सेमवाल ने भी सरकार से तत्काल बजट घोषित करने की मांग की उन्होंने कहा कि लगातार संबंधित विभागों में चक्कर लगाने के पश्चात अभी तक भी वेतन बजट की पत्रावली पर कार्यवाही नहीं हो रही है
इस अवसर पर सर्वश्री बीएस पवार प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार गर्ग प्रदेश महामंत्री बीड़ी सेमवाल जिला अध्यक्ष दिनेश गैरोला जिला मंत्री शिव प्रसाद भट्ट चौधरी लोकेश आसाराम डोभाल पुष्कर बहुगुणा आदि उपस्थित रहे
संजय कुमार गर्ग प्रदेश महामंत्री