देहरादून : मानवाधिकार मंच समिति के संगठन विस्तार के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अन्जय वर्मा की उपस्थिति में देहरादून के जिला उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र कुमार जी ने देहरादून जिले के संयुक्त सचिव के पद पर
श्री अभिजात नागलिया जी को मनोनीत किया इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश सचिव श्री योगेंद्र वर्मा जी ने अभिजात नागलिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया और स्वरोजगार प्रकोष्ठ की संयोजक श्रीमती रीना गिरोटी जीने सभी सदस्य की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा की अभिजात जी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाएंगे यही कामना है अभिजात नागलिया जी ने कहा कि वह तन मन धन से संस्था के सभी कार्य में सहयोग देंगे और मानव अधिकार मंच समिति के उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्य करेंगे