मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : अवधेश

देवभूमि जनसंवाद देहरादून : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवम् जनजाति ओएनजीसी देहरादून द्वारा गरीब एवम असहाय लोगों को राशन चाँद वालिया गार्डन में राशन वितरित किया गया इस अवसर पर ओएनजीसी के अधिशासी निदेशक (मानवसंसाधन) श्री के अम्बेडकर जी व अध्यक्ष श्री तारा चन्द ,जगन्नाथ कनौजिया ,दीपक कुमार मौजूद थे विशेष प्रयास राजेन्द्र राज RVP SCST केन्द्रीय कार्यकारिणी द्वारा किया गया ये वितरण शस्त्रीनगर में होना था पर social distancing को देखते हुए ये वितरण चाँद वालिया गार्डन में किया गया जिसमें श्री सूर्यकान्त धँसमाना सामाजिक कार्यकर्ता एवम् अवधेश जी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *