D.J.S News Dehradun : उत्तराखंड के काशीपुर में जनरेटर स्टार्ट करते समय एक मैरिज हॉल प्रबंधक के गले में पड़ा शॉल पंखे में फंस गया। इस दौरान प्रबंधक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। बुधवार रात करीब एक घंटे बाद जब मैरिज हॉल का कर्मचारी जनरेटर बंद करने गया तो वहां प्रबंधक का शव देख उसने जानकारी साथियों को दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मृतक को दफना दिया। लक्ष्मीपुर पट्टी के खुशबू कॉलोनी निवासी असलम सिद्दीकी (50) पुत्र हाजी खुर्शीद ने कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल को ठेके पर लिया था।
बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे मौसम खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बंद हो गई। वहां मौजूद असलम पास ही स्थित बर्फ की फैक्ट्री में रखे जनरेटर को स्टार्ट करने के लिए गया। बूंदाबांदी होने के कारण उसने शॉल गले में डाल रखा था। जनरेटर का पहिया घूमाने के दौरान शॉल पंखे में फंस गया। जनरेटर स्टार्ट होने से असलम की गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
करीब एक घंटे तक किसी को इस बात की भनक नहीं लगी। लाइट आने पर मैरिज हॉल का कर्मचारी जनरेटर बंद करने पहुंचा तो वहां असलम का शव पड़ा देखा। उसने इसकी सूचना अपने साथी कर्मचारियों को दी।
इस हादसे की खबर मिलते ही मैरिज हॉल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक के शव को उसके घर पहुंचाया गया। बृहस्पतिवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव दफना दिया। मृतक असलम अपने परिवार में पत्नी खुशनुदा, पुत्र फईम, दो पुत्रियों नाजिया और सोमी को छोड़ गया है। फईम की मोबाइल की दुकान है।