D.J.S News Dehradun : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत तहसील देहरादून के मोथरोवाला राजस्व ग्राम में गेंहु की फसल की कटाई का प्रयोग कर औसत पैदावार का आंकड़ा प्राप्त किया गया। मोथरोवाला में राजस्व टीम को 43.3 वर्ग मीटर दायरे में 13.6 किलोग्राम गेंहू की फसल प्राप्त हुई। जिले में इस तरह से कुल 160 स्थानों पर रेंडमली फसल की कटाई कर औसत पैदावार प्राप्त की जाएगी। केन्द्र की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गेंहु भी बीमित श्रेणी की फसल है। यदि दुर्भाग्य से किसान की फसल को कोई नुकसान पहुंचता है तो केन्द्र की योजना के तहत इस तरह प्राप्त कुल आंकड़ों से मुआवजे की राशि तय होगी। एडीएम वीर सिंह बुदियाल ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए मौके पर जाकर फसल की पैदावार का मौजूदा आंकड़ा देखा जाता है। ये आंकड़े सीधे केन्द्र के कृषि कल्याण मंत्रालय को भेजे जाएंगे। इसी तरह हर जिले और पूरे राज्य में फसलों के आंकड़े लिए जाएंगे। भूलेख आंकड़ा विभाग सारी गतिविधियों को संचालित कर रहा है। मोथरोवाला में फसल की कटाई के समय उपजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल, अपर सांख्यिकी अधिकारी अरूण बहुगुणा, राजस्व उपनिरीक्षक राधेश्याम पैन्यूली समेत अन्य सरकारी कर्मी मौके पर मौजूद रहे।