देवभूमि जनसंवाद देहरादून : हल्द्वानी युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने लॉकडाउन के समय प्रदेश में बिजली-पानी और स्कूली बच्चों की फीस माफ करने की मांग को लेकर चलाए गए धरना कार्यक्रम के समर्थन में बिंदुखत्ता के युवाओं ने भी सांकेतिक रूप से धरना दिया।
युवा नेता राजा धामी के नेतृत्व में एक दर्जन युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिंदुखत्ता में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए युवक कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के आह्वान पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देते हुए कहा कि राज्य सरकार लॉक डाउन के अंतराल में प्रदेशवासियों के बिजली, पानी और स्कूली बच्चों की फीस के शुल्क को माफ करते हुए लोगों को राहत दिलवाए। उन्होंने कहा कि जब तक राज्य सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तब तक युवक कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलनात्मक कार्रवाई करते रहेंगे। इस मौके पर युवा नेता राजा धामी, संजय टाकुली, ललित मेहता, गुड्डू कपकोटी, जगमोहन जोशी, दीप कर्नाटक, रोहित कनवाल, गोपाल गैड़ा, शेखर पांडे, रोहित नगरकोटी और विनय कुमार मौजूद रहे।