यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय में राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय के उपनिदेशक कार्यान्वयन पहुँचे

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) मंगलवार को राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय के उपनिदेशक कार्यान्वयन डॉ छबील कुमार मेहर देहरादून स्थित यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे और हिंदी का निरीक्षण किया। बता दें कि यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी भारत सरकार के अधीनस्थ कार्यालय के क्षेत्र में आती है।इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय में हिंदी की कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, ताकि हिंदी भाषा को बढ़ावा मिल सके। इस मौके पर गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के उपनिदेशक मेहर का कहना है कि अब राजभाषा क्रियान्वयन की बात नहीं रही है, क्योंकि अब हिंदी को जिह्वा पर धारण करने की बजाय हृदय मे धारण करने का समय आ चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि यही समय है उचित समय है भारत का अनमोल समय है, अखंड भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है। तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो। उन्होंने कहा कि इन शब्दों में तिरंगा उठाने का अर्थ केवल तिरंगा उठाना ही नहीं बल्कि भाषा, संस्कृति, सभ्यता ,समाज और आचरण भी है। उनका कहना है कि देश में अगर एक ही भाषा होती तो क्या बात होती, किंतु हमारे यहां अनेकों भाषाएं हैं। ऐसे में सब भाषाओं को हिंदी की बदौलत बांधा नहीं जा सकता है। इन सब भाषाओं की निजता का सम्मान करना भी हमारी परंपराओं का हिस्सा रहा है।
इधर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की उप महाप्रबंधक गीता आनंद ने कहा कि रोज की दिनचर्या और कार्यों में हिंदी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया की राजभाषा अधिनियम 1976 के मुताबिक हिंदी के प्रयोग को लेकर राज्यों को तीन क्षेत्रों में बांटा गया है। इसलिए राजभाषा अधिनियम 1976 के मुताबिक उत्तराखंड क क्षेत्र में आता है। इसलिए हिंदी राजभाषा के अनुरूप जो निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुरूप काम किया जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *