D.J.S News Dehradun :आज शिव सेना देहरादून इकाई की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस बार 18 जून को दून हॉस्पिटल में रक्तदान कर मनाया जायेगा शिवसेना स्थापना दिवस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रमुख मा0 श्री गौरव कुमार जी ने की उन्होंने बताया कि शिव सेना हमेशा से 80% समाज सेवा करती है और 20% राजनीति करती है । शिव सेना के 18 सांसद जीतकर आये है इससे शिव सेना का कद ओर बढ़ गया है।इससे हमारी जनता के प्रति और जिम्मेदारी बढ़ गयी है। उन्होंने बताया कि इस बार 19 जून को स्थापना दिवस के साथ साथ योग दिवस भी मनाया जाएगा। जो कि तीन दिवसीय योग शिविर भी लगाया जाएगा। यह शिविर देहरादून के लक्ष्मण चौक के पास हिन्दू नेशनल स्कूल में सुबह 5:30 से लगाया जाएगा। बैठक में काफी संख्या में शिव सैनिको ने भाग लिया।
Related Posts
July 31, 2024
0