रसोई गैस दिसंबर महीने में दूसरी बार हुई महंगी

notably  indane lpg booking can be done using the customer   s registered mobile number only   mint

देहरादून : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिसंबर महीने में दूसरी बार रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार 15 दिसंबर से गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत दिल्ली में 644 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) से बढ़कर 694 रुपये हो गई है। तेल कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी है। बता दें इससे पहले 3 दिसंबर को सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। दिसंबर महीने में दो बार सिलेंडर की कीमतों में कुल 100 रुपये तक का इजाफा  किया गया है।

कोलकाता में 670.50 रुपये से बढ़कर कीमत 720.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये से बढ़कर 710 रुपये हो गई है। सितंबर लगातार तीसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन अक्टूबर और नवंबर महीने में कमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ था। दिसंबर महीने में आईओसी ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये कर दिया है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी 56 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *