देहरादून : राजकीय इंटर कॉलेज छरबा के छात्रो को भारतीय प्रोधोगिकी संस्था (आई0 आई0 टी0) रुड़की के बीटेक में पढ़ रहे छात्रों ने विज्ञान मॉडल बनाने के तरीके सिखाये तथा आई0आई0टी0 रुड़की के छात्र सुव्रत अग्रवाल, अनामिका वर्मा, रजत, नरेंद्र, युगांत, ऋषिका आदि ने अपने साथ लाये हुये निर्मित मॉडलों को भी दिखाया तथा उनके प्रयोगों से छात्रों को अवगत कराया।
छात्रों ने ज्वालामुखी प्रोजेक्टर, वाटर अलार्म, जनरेटर लाइट, टार्च लाइट, हॉइड्रोलिफ्ट आदि मॉडल बनाने सिखाये।
इस अवसर पर समाज सेवी श्री राम करण पाल, प्रधानाचार्य श्री राम बाबू विमल, विक्रांत कौंडल , निधि,स्नेहा, निखिल, विश्वास, शिया गुलेरिया, प्रज्ज्वल वर्मा, अनुज, सलोनी बिष्ट, उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के सदस्य श्री जितेंद्र सिंह बुटोइया आदि शामिल रहे।