D.J.S News Dehradun : महाष्टमी का व्रत और पूजन तथा घर-घर मे की जाने वाली नवमी पूजा 13 अप्रैल को होगी। इस प्रकार 13 अप्रैल, दिन शनिवार को महाष्टमी और महानवमी दोनों का व्रत होगा। क्योंकि 13 अप्रैल को सुबह 08:16 बजे के बाद ही नवमी तिथि लग जाएगी जो 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक ही विद्यमान रहेगी। अत: नवमी तिथि में ही नवरात्र संबंधित हवन -पूजन 14 अप्रैल को सुबह छह बजे के पूर्व किसी भी समय किया जा सकता है।
पारण दश्मी तिथि रविवार को, सुबह छह बजे के बाद
नवरात्र का पारण दशमी तिथि 14 अप्रैल दिन रविवार को प्रात: काल छह बजे के बाद किया जाएगा। साथ ही 13 अप्रैल दिन शनिवार को मध्यान्ह नवमी तिथि होने के कारण प्रभु श्रीराम की जयंती यानी रामनवमी का पुण्य पर्व भी मनाया जाएगा। इस वर्ष वासन्तिक नवरात्र में दशमी तिथि का क्षय हो रहा है।